वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के सिगरा स्टेडियम में 16 नवंबर से 'यूपी बधिर गेम्स' आयोजित होने जा रहा है. पिछली बार के चैंपियन वाराणसी के खिलाड़ी इस बार भी पूरे जोश और जज्बे के साथ तैयारी कर रहे हैं. ये खिलाड़ी भले ही बोल-सुन नहीं सकते, लेकिन इनका जज्बा ही इनकी जुबान है. इसी जज्बे के साथ 30 बधिर खिलाड़ी संपूर्णानंद स्टेडियम में जमकर अभ्यास कर रहे हैं और साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा भारत में फिट इंडिया की मुहिम को भी आगे बढ़ा रहे हैं.
राज्य स्तर पर हासिल कर चुके हैं गोल्ड मेडल
अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा और एनआईएस कोच चंद्रभान यादव इन एथलीटों को गढ़ रहे हैं. दरअसल, इन बच्चों में कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल तक हासिल कर चुके हैं. डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, 500 मीटर की दौड़ हो चाहे वह 1500 मीटर की दौड़ हो, यह बच्चे सब में अव्वल आते हैं.