वाराणसी :छठे चरण के चुनाव का प्रचार समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अब अंतिम चरण के चुनाव पर पूरी तरीके से फोकस कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता रुख कर चुके हैं. साध्वी प्रज्ञा घर-घर घूम कर लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं. वहीं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी रोहनिया थाना अंतर्गत काशीपुर में शनिवार को जनसभा करेंगे.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएम योगी भरेंगे चुनावी हुंकार - सातवें चरण का चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब भाजपा की नजरें सातवें और अंतिम चरण की लोकसभा सीटों पर टिक गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ इसी क्रम में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
सीएम योगी की रैली को लेकर तैयारियां पूरी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है.
- रैली स्थल पर सुबह से ही अधिकारियों का जमावड़ा शुरू हो चुका है.
- इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
- छठे चरण के चुनाव का प्रचार समाप्त होने के बाद भाजपा ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सारे दिग्गज नेताओं को भेजना भी शुरू कर दिया है.
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनसभा के माध्यम से लोगों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताने की कोशिश करेंगे.