उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी निकाय चुनाव में मोदी-योगी वाला साफा, जिसे बीजेपी कैंडिडेट थोक में बांट रहे हैं - UP Civic election voting date

नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी जनता को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. उनके इस प्रयास में इन दिनों बाजार भी उनका बखूबी साथ दे रहा है. इन दिनों काशी में एक खास तरह का साफा आया है, जो भाजपा के प्रत्याशियों के लिए बेहद खास है. बनारसी इस साफे पर दुपट्टा भी कहते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 5:44 PM IST

वाराणसी में मोदी-योगी वाले साफे की डिमांड पर संवाददाता प्रतिमा तिवारी की खास रिपोर्ट

वाराणसी : यूपी निकाय चुनाव के लिए 4 मई और 11 मई को वोटिंग होगी. 13 मई को वोट काउंटिंग के बाद यह साफ हो जाएगा कि कौन पार्षद बना और कौन मेयर. फिलहाल सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने निकाय चुनाव में अपनी ताकत झोंक रखी है. बड़े नेताओं की रैलियों के अलावा जनसंपर्क के लिए प्रत्याशी सुबह से शाम तक गली-कूचे में घूम रहे हैं. इसके अलावा वोटरों को रिझाने के लिए नए-नए आइडियाज को भी आजमाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने के लिए एक खास तरीका अपनाया है, जिसमें साथ योगी-मोदी की जोड़ी दे रही है.

वाराणसी में निकाय चुनाव इस बार और अहम माना जा रहा है क्योंकि यहां होने वाली जीत और हार से पूर्वांचल में 2024 के चुनाव के समीकरण तैयार होने हैं. विधानसभा चुनाव तक राजनीतिक दलों की पहचान टोपी के कलर से होती थी. इस बार भगवा दुपट्टे से हो रही है. ऐसे में प्रत्याशी अपनी पहचान दुपट्टे से बता रहे हैं. बनारस के व्यापारियों ने प्रत्याशियों की डिमांड पर नए तरीके का साफा तैयार किया है. इस साफे में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद, बनारस का विकास और डबल इंजन की सरकार को दर्शाया गया है. जी20 की उपलब्धि के साथ, मोदी-योगी के साथ की तस्वीर और विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार भी इस दुपट्टे में दिख रहा है. थोक और फुटकर विक्रेता इसके लिए ऑर्डर दे रहे हैं.

चुनावी दुपट्टे की खासियत के बारे में व्यापारी सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि सनातन, तिरंगा और डबल इंजन सरकार का दिखाया गया है. इसके साथ ही सबसे प्रमुख सरकार जो पूरे विश्व को चला रहे हैं हमारे भोलेनाथ उन्हें भी दिखाया गया है. काशी विश्वनाथ, गंगा द्वार को भी दिखाया गया है. इस दुपट्टे में काश्याम् लिखा हुआ है यानी काशी का. इस दुपट्टे की डिमांड से नतीजों को लेकर अनुमान लगाया जा सकता है. सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस दुपट्टे की डिमांड आम जनता में भी है. ये सभी लोग मोदी-योगी प्रशंसक हैं. पिछले कुछ वर्षों के दौरान काशी में योगी आदित्यनाथ के प्रशंसकों की संख्या भी बहुत ज्यादा बढ़ी है.

लोगों में है काफी डिमांड : वाराणसी में चुनावी मौकों पर कुछ न कुछ अलग करने की परंपरा रही है. इससे पहले विधानसभा चुनाव में कमल के फूल वाली साड़ी थी. अब ये साफा भी इस बार काफी खास बना हुआ है. दुपट्टा खरीदने आए वाराणसी के रहने वाले अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस साफे में सनातन धर्म भी दिख रहा है. मोदी-योगी की छवि भी है. इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बाबा विश्वनाथ की झलक भी इस साफे में है. उन्होंने 500 पीस का ऑर्डर दिया हुआ है.

पढ़ें : बनारस की बिनकारी पर चढ़ा चुनावी रंग, महिला प्रत्याशियों के लिए उतारी खास साड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details