उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज वाराणसी के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मेयर व पार्षदों के साथ करेंगे महत्वपूर्ण बैठक - वाराणसी के दौरे

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी करीब 3 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान गंगा के बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लेने के साथ ही बाढ़ को लेकर की गई तैयारियों को भी परखेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 11:59 AM IST

वाराणसी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने के साथ ही पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे और विकास कार्यों का हाल जानने के अलावा गंगा के बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लेने के साथ ही बाढ़ को लेकर की गई तैयारियों को भी परखेंगे. सीएम योगी शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे के आस-पास वाराणसी पहुंचेंगे.




वाराणसी के प्रोटोकॉल ऑफिस को मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दोपहर लगभग 3:00 बजे पुलिस लाइन वाराणसी पहुंचेगा. यहां से सीएम योगी सड़क मार्ग से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे. सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर जाएंगे. जहां दर्शन पूजन करने के बाद वह वापस सर्किट हाउस आएंगे. सर्किट हाउस में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए पार्षदों के अलावा महापौर और पार्टी पदाधिकारियों के साथ सीएम योगी की महत्वपूर्ण बैठक भी होगी.



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक के बाद विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करने के अलावा गंगा के बढ़ रहे जलस्तर को देखने के लिए भी सीएम योगी निरीक्षण के लिए सपोर्ट पर जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details