उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi Adityanath Birthday: मुख्यमंत्री योगी का 50वां जन्मदिन आज, काशी में मां गंगा से की दीर्घायु की कामना - yogi adityanath 50th birthday

वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief minister yogi adityanath) के 50वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया. जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक दिन पहले ही सीएम योगी के जन्मदिवस को लेकर अनोखा सेलिब्रेशन देखने को मिला. यहां गंगा घाट पर बुलडोजर के साथ सीएम योगी की तस्वीर लगाई गई. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ के कट आउट और बुलडोजर के साथ जन्मदिन मनाया.

etv bharat
CM Yogi Adityanath Birthday

By

Published : Jun 5, 2022, 9:27 AM IST

वाराणसी:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief minister of uttar pradesh) योगी आदित्यनाथ का आज 50वां जन्मदिन है. वाराणसी और अयोध्या में सीएम योगी के जन्मदिन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला. धर्म नगरी काशी के अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति और हिंदू युवा वाहिनी महानगर के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मां गंगा की महाआरती हुई. साथ ही रंगोली के माध्यम से लोगों ने सीएम योगी को बधाई दी और मां गंगा से उनकी दीर्घायु की कामना की.

मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिवस को खास तरीके से वाराणसी में मनाया गया है. जिले में अस्सी घाट पर मां गंगा की महाआरती के साथ ही लोगों ने सीएम की दीर्घायु की कामना की. वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के साथ उन्हें बधाई दी. अस्सी घाट पर आरती के बाद प्रतिदिन की तरह ही सैकड़ों असहाय लोगों को भोजन वितरण किया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिन पर गंगा आरती का आयोजन.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल प्रभारी अंबरीश सिंह भोला उपस्थित रहे. इस आयोजन में मुख्य रूप से घाट के तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्रा और हिंदू युवा वाहिनी महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, महानगर संयोजक सुनील कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, महानगर मंत्री अभिषेक गोलू सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


हिन्दू युवा वाहिनी महानगर मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज (5 जून) को यूपी के सीएम और गौ रक्षा पीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज का जन्मदिन है. इसी के चलते अस्सी घाट पर मां गंगा की आरती में सीएम की लंबी उम्र की कामना की. वहीं, माफियाओं पर 5 वर्षों में जो कार्रवाई हुई है, उसकी वजह से लोग सीएम योगी (CM yogi ) को बुलडोजर बाबा के नाम से जानते हैं. इसलिए यहां पर बुलडोजर सजाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details