वाराणसी: यूपी बोर्ड की दसवीं का बारहवीं की परीक्षाओं की तैयारी बोर्ड प्रशासन के द्वारा की जा रही है. इसी के तहत एक ओर जहां केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि की भी घोषणा कर दी गई है.
13 फरवरी से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाए
13 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं - दसवीं का बारहवीं की परीक्षा
13 से 22 फरवरी तक प्रायोगिक परीक्षाएं वाराणसी सहित आठ मंडलों में संपन्न कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए अलग केंद्र भी बनाया जाएंगे.
![13 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं Varanasi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10366920-409-10366920-1611507976894.jpg)
बता दें कि 13 से 22 फरवरी तक प्रायोगिक परीक्षाएं वाराणसी सहित आठ मंडलों में संपन्न कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए अलग केंद्र भी बनाया जाएगा. इस बाबत डीआईओएस डॉक्टर वी पी सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों को 30 जनवरी तक प्रैक्टिकल पूरा करने का निर्देश दिया गया है. सभी विद्यालयो पर कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी जिससे किसी भी प्रकार की अपारदर्शिता न रहे.
100921 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
जिले में लगभग 100921 परीक्षार्थी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देंगे. बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में लगभग एक हजार की कमी आई है. यदि वर्ष 2020 की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या की बात करें तो कुल 102308 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जबकि इस बार 100921 परीक्षार्थियों ने हीं फॉर्म भरा है.