वाराणसी: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं को जनवरी अंतिम तक पूरा कराने का निर्देश दिया है. इसे देखते हुए विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू करा दी गई हैं. लेकिन चिंता की बात यह है कि अभी तक 50 फीसदी से भी कम बच्चों का प्रैक्टिकल हो पाया है.
विद्यार्थियों की तैयार की जा रही है सूची
बता दें कि ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने के कारण में विद्यार्थी विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं. इस वजह से प्रैक्टिकल भी नहीं हो पा रहा है. इसे देखते हुए विद्यालयों की ओर से प्रैक्टिकल न देने वाले विद्यार्थियों की एक अलग सूची तैयार की जा रही है. इससे विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क कर उनका प्रैक्टिकल निर्धारित तिथि के अंदर कराया जा सकेगा.
आखिरी जनवरी तक परीक्षाओं को पूरा कराने का निर्देश
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके तहत प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही इन परीक्षाओं के प्राप्तांक को 15 फरवरी तक वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. इसे देखते हुए सभी विद्यालयों को जनवरी आखिरी तक प्रैक्टिकल पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.
डीआईओएस डॉ. वीपी सिंह का कहना है कि इस बार सभी पाठ्यक्रमों में 30 फीसदी की कटौती की गई है. इसके साथ ही वर्चुअल क्लास चलाई जा रही है, जिससे कि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न हो सके. इसके साथ ही 15 जनवरी तक सभी पाठ्यक्रमों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.