उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू, मार्च में सेंटर पर पहुंचेंगी कॉपियां - वाराणसी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारी

वाराणसी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है. कॉपी और पेपर रखने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. इस बार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की कॉपियों का रंग भी अलग-अलग होगा. इससे परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहेगी.

परीक्षाओं की तैयारियां शुरू
परीक्षाओं की तैयारियां शुरू

By

Published : Feb 17, 2021, 6:51 PM IST

वाराणसी:यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है. परीक्षा को लेकर तिथि और केंद्रों की संख्या फाइनल हो गई है. अब कॉपी और पेपर को रखने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. 24 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद मार्च में नोडल सेंटर पर कॉपी भेजेगी. इसके बाद अन्य केंद्रों पर कॉपियों का वितरण किया जाएगा.

क्वींस इंटर कॉलेज बना नोडल सेंटर

डीआईओएस डॉ. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि परिषद के नियम के अनुसार हाईस्कूल के छात्र को 6 कॉपियां और इंटरमीडिएट के छात्र को 5 कॉपी प्रयोग में लाने की अनुमति मिलती है. इसके आधार पर यदि बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के बच्चों को लगभग 2 लाख 70 हजार और इंटरमीडिएट के बच्चों को लगभग 2 लाख 55 हजार कॉपियों की जरूरत होगी. इसको देखते हुए वाराणसी जनपद में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को लेकर क्वींस इंटर कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है. यहां मार्च के दूसरे सप्ताह से ही कापी आने लगेगी. उसके बाद उसका वितरण अन्य केंद्रों पर किया जाएगा.

बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का अलग होगा रंग

डीआईओस डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के उपरांत केंद्र से सभी कॉपियों को पुनः नोडल सेंटर पर जमा करवाया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा में पारदर्शिता बनाने के लिए सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के कॉपियों का रंग भी अलग-अलग रहेगा. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी.

एक लाख चार हजार विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

इस बार जिले में लगभग एक लाख 4 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. इसको लेकर 12 फरवरी से जिले के सभी विद्यालयों में इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल शुरू हो चुके हैं. इनकी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details