वाराणसी: जिले में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर केंद्र के निर्धारण का मसला अभी भी अटका हुआ है. दरअसल,वाराणसी के कई माध्यमिक विद्यालयों में त्रुटिपूर्ण डाटा को अपलोड किया गया है. जिसके बाद बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षक को त्रुटियां दूर कर विद्यालयों का पुनः भौतिक सत्यापन कर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है.
15 विद्यालयों का पुन: सत्यापन
बोर्ड ने 11 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों की सूची को वेबसाइट पर अपडेट करने का निर्णय लिया था. इसके साथ ही 25 जनवरी तक केंद्रों को लेकर विद्यालयों से आपत्ति दर्ज कराने की मांग की गई थी. परंतु विद्यालयों का त्रुटिपूर्ण डाटा अपडेट करने के बाद बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षक को 20 जनवरी तक त्रुटियों को दूर कर 15 विद्यालयों का पुनः सत्यापन कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि इस बदलाव के बाद बोर्ड द्वारा 25 जनवरी तक केंद्रों की सूची को जारी किया जाएगा. इसके साथ ही आपत्ति दर्ज कराने के लिए विद्यालयों को 30 जनवरी तक का मौका दिया गया है.
जल्द ही घोषित होगा टाइम टेबल
गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा के केंद्रों के निर्धारण के साथ-साथ बोर्ड टाइम टेबल को भी अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. ऐसे संभावना जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव की तिथि जारी होने के बाद बोर्ड मुख्यालय भी परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर देगा. जिससे कि विद्यार्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे पाएं.
यूपी बोर्ड परीक्षा: 15 विद्यालयों का पुनः सत्यापन कराने का बोर्ड ने दिया निर्देश - हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा
यूपी के वाराणसी में विद्यालयों का त्रुटिपूर्ण डाटा अपडेट करने के कारण अभी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का केंद्र निर्धारण नहीं हो पाया है. अब बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षक को 20 जनवरी तक त्रुटियों को दूर कर 15 विद्यालयों का पुनः सत्यापन कराने का निर्देश दिया है.
यूपी बोर्ड परीक्षा
बोर्ड द्वारा 15 विद्यालयों के पुनः भौतिक सत्यापन कराने का आदेश दिया गया है. जिसके बाद 20 जनवरी तक भौतिक सत्यापन कर डाटा बोर्ड को भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण बोर्ड मुख्यालय के द्वारा किया जाएगा. जनपद से सिर्फ विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं का सत्यापन कर डाटा को वेबसाइट पर अपलोड करना है.
-डॉक्टर वी पी सिंह,डीआईओएस