वाराणसी :कांग्रेस के दिग्गज नेता रहेउत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अब किस पार्टी में शामिल होंगे इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कोई उनके सपा में शामिल होने के कयास लगा रहा है तो कोई बीजेपी का दामन थामने का. लेकिन, ललितेश पति त्रिपाठी ने अपने आगे की रणनीति के बारे में कोई खुसाला नहीं हैं. उधर, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. जिसे देखते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियां नेताओं को अपने-अपने पाले में करने में जुटी हुई हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए एक बड़ा ब्राह्मण चेहरा रहे ललितेश पति पति त्रिपाठी के गांधी परिवार का 'हाथ' का हाथ छोड़ने के बाद पार्टियां अंदर खाने उन्हें अपने साथ करने में लगी हुई हैं.
इस बीच वाराणसी दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और पार्टी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मोहन पांडेय ने पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी को लेकर के बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कहा कि पूर्व कांग्रेस नेता ललितेश पति त्रिपाठी यदि बीजेपी में शामिल होते हैं तो उन्हें बड़ा सम्मान मिलेगा. हम हर किसी का सम्मान करते हैं. क्योंकि हम जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं बल्कि सबका साथ और सब के विकास की बात करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीएचयू में छात्र संघ बहाली को लेकर प्रयास करने की बात भी कही.