उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदरसों की जांच पर बोले भूपेंद्र चौधरी, गैरकानूनी कामों को नहीं दिया जाएगा संरक्षण, होगी सख्त कार्रवाई - illegal madrasas in varanasi

वाराणसी दौरे पर पहुंचे यूपी बीजेपी चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह ने आज प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. इस दौरान गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि गैरकानूनी कामों को संरक्षण नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने अनैतिक संपत्ति अर्जित की है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यूपी बीजेपी चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह.
यूपी बीजेपी चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह.

By

Published : Sep 2, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 12:04 PM IST

वाराणसी:भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह वाराणसी के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया.

मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी बीजेपी चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भोले बाबा के आशीर्वाद से ही आज हम यहां पहुंचे हैं. मैं अपने नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे काम दिया और आज मैंने भोले बाबा का दर्शन करके यही आशीर्वाद उनसे मांगा है कि भगवान मुझे मेरी पार्टी ने जो काम दिया है. उसे मैं ईमानदारी और निष्ठा से अपने सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों के साथ मिलकर कर सकूं.

जानकारी देते यूपी बीजेपी चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह.

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच को लेकर यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि गैरकानूनी कामों को संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए. जिन्होंने अनैतिक संपत्ति अर्जित की है. जिन्होंने गुंडागर्दी की है. बेईमानी की है. भ्रष्टाचार से साम्राज्य बनाया है. उनको संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए. बीजेपी के घोषणापत्र में हमारे संकल्प पत्र में यह सारे विषय हैं. जनता ने हमारे देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमें जनादेश दिया है. जिन्होंने अनैतिक कार्य किए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मैं देश के सभी शांति प्रिय भाई बहनों से कहना चाहता हूं कि हम सब मिलकर देश के विकास के लिए 135 करोड़ लोग देश के प्रधानमंत्री जिनके संकल्प और विश्वास की विकास की सुरक्षा की बात करते हैं हम सबको साथ लेकर चलेंगे.

यूपी बीजेपी चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की जो अपेक्षा है. उसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है. वहीं निकाय चुनावों को लेकर रणनीति पर उन्होंने कहा कि पार्टी का बहुत बड़ा संगठन है. लाखों-करोड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हैं. मोदी-योगी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी किसी क्षेत्र समूह की पार्टी नहीं है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अहमदाबाद से लेकर नागालैंड मणिपुर तक सब जहां भाजपा की सरकार है. भाजपा सरकार में शामिल है या भाजपा प्रमुख विपक्षी दल है. प्रधानमंत्री जी का सपना है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, इसी फार्मूले पर हम आगे बढ़ रहे हैं. हम किसी के कहने पर नहीं आते पश्चिम के परिणाम देखिए मोदी जी को सभी लोग प्यार करते हैं. पूरब और पश्चिम हर लोग.

गौरतलब है कि आज दोपहर 2 बजे चौधरी भूपेंद्र सिंह वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और पूर्वांचल में संगठन को मजबूती देने के लिए मंथन करेंगे. इसके अलावा आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जा सकती है. वहीं, शाम को भूपेंद्र चौधरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य कई कद्दावर नेताओं के साथ एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इसे भी पढे़ं-दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आएंगे राजनाथ सिंह, काशी विश्वनाथ धाम में करेंगे दर्शन

Last Updated : Sep 2, 2022, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details