वाराणसी:भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह वाराणसी के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी बीजेपी चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भोले बाबा के आशीर्वाद से ही आज हम यहां पहुंचे हैं. मैं अपने नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे काम दिया और आज मैंने भोले बाबा का दर्शन करके यही आशीर्वाद उनसे मांगा है कि भगवान मुझे मेरी पार्टी ने जो काम दिया है. उसे मैं ईमानदारी और निष्ठा से अपने सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों के साथ मिलकर कर सकूं.
गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच को लेकर यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि गैरकानूनी कामों को संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए. जिन्होंने अनैतिक संपत्ति अर्जित की है. जिन्होंने गुंडागर्दी की है. बेईमानी की है. भ्रष्टाचार से साम्राज्य बनाया है. उनको संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए. बीजेपी के घोषणापत्र में हमारे संकल्प पत्र में यह सारे विषय हैं. जनता ने हमारे देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमें जनादेश दिया है. जिन्होंने अनैतिक कार्य किए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मैं देश के सभी शांति प्रिय भाई बहनों से कहना चाहता हूं कि हम सब मिलकर देश के विकास के लिए 135 करोड़ लोग देश के प्रधानमंत्री जिनके संकल्प और विश्वास की विकास की सुरक्षा की बात करते हैं हम सबको साथ लेकर चलेंगे.