वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के चुनाव की शुरुआत आज गुरुवार से पश्चिमी यूपी से हो चुकी है. वहीं, अंतिम चरण यानी 7 मार्च को होने वाले मतदान के लिए वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में आज से नामांकन की शुरुआत होने जा रही है. वाराणसी में 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज से कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए अलग-अलग कमरों में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. तैयारियां मुकम्मल तौर पर पूरी कर ली गई है.
बता दें कि जिले में 7 मार्च को चुनाव होना है. इसको लेकर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन के लिए अंतिम तिथि 17 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को करने के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके बाद 21 फरवरी को फाइनल प्रत्याशियों की लिस्ट सामने आएगी. वाराणसी में शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, शहर कैंट, रोहनिया, सेवापुरी, पिंडरा और शिवपुर विधानसभा के लिए मतदान होंगे. वाराणसी में 30,29,215 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. दावेदारों को नामांकन की तिथि से 3 महीने के अंदर की पांच फोटोग्राफ देनी होगी. सफेद और ऑफ व्हाइट बैकग्राउंड स्टैंप साइज की फोटो में चेहरा कैमरे की तरफ होना चाहिए. फोटो किसी वर्दी में या टोपी (कैप) लगी नहीं होनी चाहिए. नामांकन पत्र के साथ प्रत्याशियों को शपथ पत्र भी देना होगा. इसमें उनकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. 12 और 13 फरवरी को अवकाश के चलते नामांकन प्रक्रिया नहीं की जाएगी.