वाराणसी: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है. जो शनिवार सुबह 8 बजे से लागू होगा. इस प्रतिबंध में उन्हें सार्वजनिक सभा, जुलूस, रोड शो, साक्षात्कार में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अजय राय वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. जिन्होंने बीते 3 फरवरी को राशन वितरण व सीएम, पीएम पर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके उपरांत चुनाव आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी किया था.