उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अजय राय नहीं कर सकेंगे प्रचार, चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध - चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध में उन्हें सार्वजनिक सभा, जुलूस, रोड शो, साक्षात्कार में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अजय राय ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया था

कांग्रेस नेता अजय राय
कांग्रेस नेता अजय राय

By

Published : Feb 26, 2022, 8:36 AM IST

वाराणसी: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है. जो शनिवार सुबह 8 बजे से लागू होगा. इस प्रतिबंध में उन्हें सार्वजनिक सभा, जुलूस, रोड शो, साक्षात्कार में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

अजय राय वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. जिन्होंने बीते 3 फरवरी को राशन वितरण व सीएम, पीएम पर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके उपरांत चुनाव आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी किया था.

यह भी पढ़ें:बूथ पर मोबाइल ले जाने की अनुमति दे चुनाव आयोग: भाजपा

इस बाबत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 26 फरवरी सुबह 8 बजे से अगले 24 घंटे तक के लिए प्रतिबंध लागू रहेगा. इसमें सभी प्रकार के कार्यक्रम, आयोजन और अनुमति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रत्याशी के द्वारा निर्वाचन आयोग के आदेश की अवहेलना की जाएगी तो निर्वाचन आयोग को सूचित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details