वाराणसी: यूपी विधानसभा के चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद सियासी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए जोर आजमाइश में लगी हुई हैं. 2022 के चुनाव के लिए जनता की क्या राय है, वह इस बार किसको वोट देने वाली है और किसे बाहर का रास्ता दिखाने वाली है ये जानने के लिए ईटीवी भारत लगातार जनता के बीच जा रहा है. इस बार ईटीवी भारत रैम्प पर कैटवॉक के जरिए जलवा बिखेरने वाली काशी की मॉडल्स के बीच पहुंचा.
काशी मॉडल्स की पहली पसंद मोदी और योगी, लेकिन महंगाई ने रुलाया - उत्तर प्रदेश समाचार
2022 के चुनाव के लिए जनता की क्या राय है, वह इस बार किसको वोट देने वाली है और किसे बाहर का रास्ता दिखाने वाली है ये जानने के लिए ईटीवी भारत पहुंचा कैटवॉक के जरिए जलवा बिखेरने वाली काशी की मॉडल्स के बीच.
वाराणसी के तीन सितारा होटल में मिसेज बनारस के पोस्टर लॉन्चिंग का आयोजन था. कई मॉडल्स हाथ में पोस्टर लिए उसे लांच कर रही थीं और वह अपने क्षेत्र में कार्यों की चर्चा भी कर रही थीं. ईटीवी भारत ने जब इनसे बात की तो मोदी, योगी और अखिलेश के कार्यों पर भी जमकर बहस हुई. किसी ने कहा योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं तो किसी ने हिंदूवादी सोच पर बीजेपी सरकार का समर्थन किया. कुछ ने काशी मॉडल यानी वाराणसी में होने वाले विकास पर भी पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया. सुनिए मॉडल्स की बात ईटीवी भारत के साथ...