वाराणसीःबनारस और उसके आसपास के जिलों के किसानों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. बुधवार को कृषि भारतीय कोऑपरेटिव लिमिटेड के नवीनीकृत तरल जैव उर्वरक संयंत्र को उद्घाटन किया गया. यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इसका उद्घाटन किया, उन्होंने किसानों के लिए इसे हितकारी बताया.
इस बारे में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह किसानों के हित के लिए है. बायो लिक्विड फर्टिलाइजर कृषकों के द्वारा यहां बनाई जा रही है. जो NP के एक, दो, तीन करके विभिन्न सीरीज के हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया ऐसी है जिसके माध्यम से फर्मेंटेशन करके और न्यूट्रिसेंश पैदा होगा. इस सॉलिड फर्टिलाइजेशन से न सिर्फ किसानों को राहत मिलेगी बल्कि इसे कम खर्च में उपलब्ध भी कराया जा सकेगा. गौरतलब है कि नवीनीकृत तरल जैव उर्वरक संयंत्र वाराणसी के चांदपुर में लगाया गया है. जहां बायो लिक्विड फर्टिलाइजर द्वारा खाद बनाया जाएगा. इस संयंत्र में खाद बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बनारस में ऐसा यह पहला संयंत्र है. तरल जैव उर्वरक के लिए कृषि और किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा.