उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Surya Pratap Shahi का किसानों को तोहफा, अब सॉलिड फर्टिलाइजेशन की कीमत होगी कम - नवीनीकृत तरल जैव उर्वरक संयंत्र वाराणसी

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपने वाराणसी दौरे पर हैं. उन्होंने बायो लिक्विड फर्टिलाइजर संयंत्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को लाभ मिलेगा.

Surya Pratap Shahi
Surya Pratap Shahi

By

Published : Feb 16, 2023, 12:34 PM IST

वाराणसी में नवीनीकृत तरल जैव उर्वरक संयंत्र को उद्घाटन करने पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

वाराणसीःबनारस और उसके आसपास के जिलों के किसानों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. बुधवार को कृषि भारतीय कोऑपरेटिव लिमिटेड के नवीनीकृत तरल जैव उर्वरक संयंत्र को उद्घाटन किया गया. यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इसका उद्घाटन किया, उन्होंने किसानों के लिए इसे हितकारी बताया.

इस बारे में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह किसानों के हित के लिए है. बायो लिक्विड फर्टिलाइजर कृषकों के द्वारा यहां बनाई जा रही है. जो NP के एक, दो, तीन करके विभिन्न सीरीज के हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया ऐसी है जिसके माध्यम से फर्मेंटेशन करके और न्यूट्रिसेंश पैदा होगा. इस सॉलिड फर्टिलाइजेशन से न सिर्फ किसानों को राहत मिलेगी बल्कि इसे कम खर्च में उपलब्ध भी कराया जा सकेगा. गौरतलब है कि नवीनीकृत तरल जैव उर्वरक संयंत्र वाराणसी के चांदपुर में लगाया गया है. जहां बायो लिक्विड फर्टिलाइजर द्वारा खाद बनाया जाएगा. इस संयंत्र में खाद बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बनारस में ऐसा यह पहला संयंत्र है. तरल जैव उर्वरक के लिए कृषि और किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा.

दरअसल कलेक्ट्री फार्म के चांदपुर स्थित कृषि भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड ने बुधवार को फसल विचार गोष्ठी और नवीनीकरण जैव उर्वरक संयंत्र उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. गोष्ठी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उद्घाटन के साथ जैव उर्वरक संयंत्र की सौगात दी. उन्होंने तरल जैव उर्वरक संयंत्र परिसर में पौधारोपण भी किया इसके साथ ही कृषि मंत्री ने किसानों में कृषि संबंधी किट का वितरण भी किया. गौरतलब है कि यूपी सरकार प्रदेश के किसानों के लिए लगातार बेहतर कदम उठा रही है, जिसमें आधुनिकता के साथ-साथ परम्परागत कृषि के लाभ शामिल है. इसी के मद्देनजर वाराणसी और आसपास के जिलों के किसानों के लिए यह खाद संयंत्र लगाया गया है.

ये भी पढ़ेंःUPSRTC : परिवहन निगम के एमडी ने की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details