चंदौली:मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के खोवा मंडी में शनिवार की रात अज्ञात बदमाश ने एक युवक को उसके ही घर के सामने गोली मार दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घायल युवक को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
चंदौली: अज्ञात बदमाश ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - खोवा मंडी
चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में घर का दरवाजा खुलवाते समय एक युवक को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
घायल युवक.
युवक को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर.
दरवाजा खुलवाते समय बदमाश ने मारी गोली
- घायल युवक का नाम अंकित जायसवाल है.
- अंकित मोबाइल सप्लाई का काम करता है.
- शनिवार की रात लगभग दस बजे वह अपने घर पहुंचा और दरवाजा खुलवा रहा था.
- उसी समय वहां घात लगाए बदमाश ने अंकित पर फायरिंग कर दी.
- गोली अंकित के कंधे को पार करती हुई निकल गई.
प्रथम दृष्टया घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा.
-त्रिपुरारी पाण्डेय, सीओ सदर