उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगेंद्र यादव ने किसानों से भाजपा को सजा देने की अपील की - किसान आंदोलन ताजा खबर

यूपी के वाराणसी में किसान मोर्चा ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान किसान नेता योगेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने बीजेपी को किसान विरोधी पार्टी बताया.

ETV BHARAT
संयुक्त किसान मोर्चा

By

Published : Mar 3, 2022, 9:00 PM IST

वाराणसीःजनपद के पराड़कर स्मृति भवन के सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत को भी शामिल होना था. लेकिन किसी कारणवश वह उपस्थित नहीं हो सके. मीडिया से बातचीत में किसान आंदोलन के योगेंद्र यादव ने जनता से अपील की कि चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी को सजा दें.

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा जो देश के 450 किसान संगठनों का एक प्लेटफार्म हैं और ऐतिहासिक लड़ाई किसानों के लिए लड़ी. इसके बाद में सरकार ने उसके साथ विश्वासघात किया. उन्होंने कहा कि 9 दिसम्बर को किसानों के साथ जो वायदे किये गए थे, उसमें से एक भी अब तक पूरा नहीं किया.

संयुक्त किसान मोर्चा

योगेंद्र यादव ने कहा कि अजय मिश्र टेनी जो कि लखीमपुर कांड के सूत्रधार हैं. जिनके इशारे पर सब कुछ हुआ, उन्हें तो गिरफ्तार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के साथ 2017 के संकल्प पत्र में जो भी वायदे किये थे, एक-एक वायदे पर झूठी उतरी है. इसलिए किसानों ने तय किया है, कि देशभर के किसानों की तरफ से हम उत्तर प्रदेश के किसानों से यह अपील करें कि इस बार आप चुनाव में बीजेपी को सजा दें, सजा कैसे देनी किसान बेहतर जानते हैं.

पढ़ेंः अंतिम चरण के चुनाव में राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत, बनारस में लगा दिग्गजों का जमावड़ा

योगेंद्र यादव ने कहा कि सजा बीजेपी को देंगे, तो सबक आगे से आने वाले सब पार्टियों को मिलेगा, जो सत्ता में बैठेगा वो जानेगा कि किसानों से पंगा लेना सही नही हैं. ये संदेश लेकर हम आज यहां आये हैं. जैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव शुरू हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एक लहर किसानों की चली है और वो लहर अब अपने उफान पर पहुंच गई है. इसी यज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए हम सब लोग यहां आये हैं. हम यहां इस मंच से किसी पार्टी का समर्थन करने, किसी पार्टी के लिए वोट देने या किसी पार्टी को अच्छाई का सर्टिफिकेट देने नही आएं हैं. किसान स्वयं चुनेंगे वो हमसे ज्यादा समझदार हैं. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन बंद नहीं हुआ है केवल स्थगित हुआ है. जाहिर है एमएसपी के सवाल पर आंदोलन को आगे चलाया जाएगा, राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details