वाराणसी:विश्व इन दिनों कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में सभी लोग अपने तरीके से तमाम प्रयास कर रहे हैं कि किस तरीके से महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके और सभी लोग सुरक्षित रह सके. इसी क्रम में हमारे सेना के जवान भी अपनी कोशिश कर रहे हैं. ताकि वह लोगों को सुरक्षित रख सके.
यह काम कर रहे सीआपीएफ के जवान
हम बात कर रहे हैं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जांबाज जवानों की, जो इन दिनों पूरे देश के साथ-साथ वाराणसी में अपने जान की परवाह किए बिना लोगों के पास जाकर के उन तक राशन मुहैया करा रहे हैं. साथ ही इनफेक्टेड एरिया को भी वह दवाओं का छिड़काव कर सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ये जवान दिन में बैठ कर अपने भाइयों के लिए मास्क और ग्लव्स बना रहे हैं.
हर दिन तैयार कर रहे 250 से 350 मास्क
सैनिक प्रतिदिन लगभग 250 से 350 मास्क बना देते हैं. इसके साथ ही अन्य जन सुविधाएं भी लोगों के बीच में जाकर मुहैया कराते हैं. अभी यह मास्क सेना के जवानों के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में आमजन के लिए भी इसे बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.