उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए सीआरपीएफ के जवान कर रहे ये अनोखा काम - सीआरपीएफ कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह

आमतौर पर हम सेना के जवानों को सरहद पर देश के दुश्मनों से रक्षा करते हुए देखते होंगे, लेकिन आज हम आपको इन जवानों के एक ऐसे अनछुए पहलू से मिलवाएंगे, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि वाकई यह हमारे देश के जवान हैं. यह किसी भी परिस्थिति में कुछ भी कर सकते हैं. देखिए वाराणसी से यह स्पेशल रिपोर्ट...

unique work of crpf soldiers
वाराणसी में सीआरपीएफ जवानों का अनोखा काम.

By

Published : Apr 12, 2020, 8:30 PM IST

वाराणसी:विश्व इन दिनों कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में सभी लोग अपने तरीके से तमाम प्रयास कर रहे हैं कि किस तरीके से महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके और सभी लोग सुरक्षित रह सके. इसी क्रम में हमारे सेना के जवान भी अपनी कोशिश कर रहे हैं. ताकि वह लोगों को सुरक्षित रख सके.

देखिए यह स्पेशल रिपोर्ट...

यह काम कर रहे सीआपीएफ के जवान
हम बात कर रहे हैं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जांबाज जवानों की, जो इन दिनों पूरे देश के साथ-साथ वाराणसी में अपने जान की परवाह किए बिना लोगों के पास जाकर के उन तक राशन मुहैया करा रहे हैं. साथ ही इनफेक्टेड एरिया को भी वह दवाओं का छिड़काव कर सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ये जवान दिन में बैठ कर अपने भाइयों के लिए मास्क और ग्लव्स बना रहे हैं.

हर दिन तैयार कर रहे 250 से 350 मास्क
सैनिक प्रतिदिन लगभग 250 से 350 मास्क बना देते हैं. इसके साथ ही अन्य जन सुविधाएं भी लोगों के बीच में जाकर मुहैया कराते हैं. अभी यह मास्क सेना के जवानों के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में आमजन के लिए भी इसे बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.

किसी भी संकट के लिए सीरपीएफ है तैयार
सीआरपीएफ कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हमारे यहां प्रतिदिन 250 से 300 मास्क और ग्लव्स तैयार हो रहे हैं. यह हमारे जवानों के लिए है. जरूरत पड़ी तो देश के नागरिकों के लिए भी इसका प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि आने वाली विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए हम पूरी तरीके से तैयार हैं.

लॉकडाउन: ईटीवी भारत ने पीएम मोदी के गोद लिए गांव का लिया जायजा

यही नहीं, कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने जनता से भी अपील की है कि वे लॉकडाउन का पालन करें. स्वच्छता अपनाएं और अपने आपको क्वारंटाइन करें. कहीं भी निकले तो मास्क जरूर पाने. साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details