वाराणसी: जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. इस तरह के लोगों से तंग आकर पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. पुलिस का मानना है कि जिस तरीके से बार-बार लॉकडाउन के तहत लोगों को यह बताया जा रहा है कि वे मास्क का इस्तेमाल करें और ज्यादा से ज्यादा घरों में रहे. वहीं ऐसा न करने वाले लोगों को पुलिस वालों ने माला पहनाकर आरती उतारी. इस दौरान पुलिस ने उनसे यह बोलने के लिए भी कहा कि कहो हम समाज के दुश्मन हैं.
वाराणसी: लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों की पुलिस ने उतारी आरती - वाराणसी में लॉकडाउन का पालन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लॉकडाउन तोड़ने वालों के लिए पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. पुलिसकर्मियों ने ऐसा करने वालों को माला पहनाकर उनकी आरती उतारी और समाज को संदेश दिया.
पुलिस ने इजात किया अनोखा तरीका
वाराणसी में लॉकडाउन में वैसे तो ज्यादातर लोग घरों में समय बिता रहे हैं और लोग बाहर निकलने से कोताही बरत रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेवजह घर से बाहर निकलकर लॉकडाउन को देखने की बात करते नजर आते हैं. उन्हीं लोगों के लिए आज पुलिस वालों ने एक नई पहल शुरू की है. इसके पीछे पुलिस का मकसद यह रहा कि, ऐसे करने से उनको शर्मिंदगी महसूस हो और वे लॉकडाउन में घर में ही रहे. साथ ही विषम परिस्थितियों में ही घर से बाहर न निकलें.
हम लोगों ने लॉकडाउन तोड़ने वालों की आरती उतारी और उनसे बुलवाया कि वे समाज के दुश्मन है. तो लोगों ने यह माना कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लोगों में शर्मिंदगी महसूस हो और वे लॉकडाउन का पालन करें.
अश्वनी मिश्रा, सब इंस्पेक्टर