उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया सीएनजी नाव का टेस्ट रन   - सीएनजी नाव का टेस्ट रन

यूपी के वाराणसी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएनजी नाव का टेस्ट रन किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जल्द ही इस परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

सीएनजी नाव का टेस्ट रन
सीएनजी नाव का टेस्ट रन

By

Published : Feb 27, 2021, 7:00 PM IST

वाराणसी: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने काशी के राजघाट स्थित खिड़किया घाट से सीएनजी नाव का टेस्ट रन किया. वाराणसी दौरे पर पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार सुबह संत रविदास मंदिर में माथा टेका. इसके बाद उन्होंने गंगा में सीएनजी नाव का टेस्ट रन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जल्द ही इस परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया सीएनजी नाव का टेस्ट रन

'काशी के घरों तक पहुंची गैस पाइपलाइन'

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऊर्जा गंगा की शुरुआत काशी से ही की थी. उन्होंने कहा कि काशी के घरों को पाइप के माध्यम से घरेलू ईंधन मिल गया है. उनकी कल्पना है कि गंगा में संचालित नौकाओं में सीएनजी लगाई जाए, जिससे पर्यावरण संतुलित रहे. उन्होंने कहा कि इससे नावों की सवारी करने वाले सैलानियों को सस्ती नौका विहार का आनंद मिलेगा.

'जल्द ही सभी नावें सीएनजी में होंगी परिवर्तित'

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री गंगा ऊर्जा योजना तकनीकी रूप से गंगा में पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में ही गंगा में संचालित सभी नौकाएं जल्द ही सीएनजी में परिवर्तित की जाएंगी. इसके लिए गेल और मैकॉन कंपनियां तेजी से काम कर रही है. वाराणसी में हो रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई काम हो रहे हैं, जिनमें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, गंगा घाटों का सुंदरीकरण प्रमुख है. उसी क्रम में राजघाट स्थित खिड़किया घाट को भी स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन, एनबीसीसी और इंडियन ऑयल फाउंडेशन की ओर से तैयार किया जा रहा है. इन कंपनियों की मदद से काशी की संस्कृति और परंपरा से जुड़ी हुई विरासत को आधुनिक समय के हिसाब से दिखाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details