उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कृषि प्रदर्शनी का किया अवलोकन - farmer interaction program

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अनुसंधान परिसर में लगी प्रदर्शनीय का अवलोकन किया. कृषि सुधार कानून बनाने के उपलक्ष्य में किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंची थीं.

etv bharat
कृषि प्रदर्शनी का स्मृति ईरानी ने किया अवलोकन.

By

Published : Oct 4, 2020, 1:13 PM IST

वाराणसी:जिले के सेवापुरी भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शहंशाहपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अनुसंधान परिसर में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. केंद्रीय मंत्री मोदी सरकार द्वारा ऐतिहासिक कृषि सुधार कानून बनाने के उपलक्ष में किसान संवाद कार्यक्रम में पहुंची थीं. भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं उन्होंने प्रदर्शनी में एक स्टॉल पर लगी उन्नत किस्म की नई काले रंग की धान और चावल को देखकर उसके विषय में किसान से विस्तृत जानकारी ली.

किसान को अमेठी आने का दिया न्योता
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चंदौली जिले के एक किसान से अमेठी में आने के लिए बुलावा दिया है. वहीं पूरे प्रदर्शनी परिसर में भ्रमण कर सभी स्टॉलों पर लगी नई उन्नति किस्म की सब्जियों को देखा और मधुमक्खी पालन से निकले शहद के विषय में भी जानकारी ली. वहीं भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान के सभागार में किसानों को संबोधित करते हुए किसान बिल पर कहा कि ये बिल किसानों के हित में है. कृषि बिल को लेकर राजनीति करने वाली पार्टियों पर जमकर हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details