उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिस पार्टी का दामाद किसानों की जमीन हड़पता हो वो अन्नदाता का दर्द क्या समझेंगे: स्मृति ईरानी

वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आई केंद्रीय मंत्रीय स्मृति ईरानी ने नए कृषि कानून का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, जिस पार्टी का दामाद किसानों की जमीन हड़पता हो वो अन्नदाता का दर्द क्या समझेंगे. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी.

किसान बिल पर केंद्रीय मंत्रीय स्मृति ईरानी का हमला.
किसान बिल पर केंद्रीय मंत्रीय स्मृति ईरानी का हमला.

By

Published : Oct 4, 2020, 6:37 PM IST

वाराणसी:एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची केंद्रीय मंत्रीय स्मृति ईरानी ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए. दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अदलपुरा के शहंशाहपुर स्थित अनुसंधान केंद्र पहुंची. यहां उन्होंने किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने किसानों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं. इसके बाद उन्होंने मंच से किसान संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों को संबोधित किया और कृषि कानून के बारे में उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

किसान बिल पर केंद्रीय मंत्रीय स्मृति ईरानी का हमला.
किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में इस विधयक को किसानों को समर्पित किया है. इससे किसान को अब किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. किसान भी अब स्वावलंबी बनेगा और पूरे हक के साथ अपनी फसल पर मुनाफा कमा सकेगा.

उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शनी में हमें किसानों की उम्मीद देखने को मिली. हमारे बनारस के किसान भाई ने काले धान की खेती शुरू की है. मैंने उनसे कहा कि अमेठी के किसानों को भी इस खेती के बारे में जानकारी दें, जिससे वहां पर भी काले धान की खेती की जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और हमेशा उनके हित में ही सोचती हैं.

कांग्रेस पर स्मृति ईरानी का हमला

विपक्षियों द्वारा कृषि बिल पर विरोध किए जाने पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के दामाद किसानों की जमीन को हड़पना जानते हैं. ऐसे में कांग्रेस किसानों के दर्द को कहां समझेगी, उसे तो बस किसानों के हक को मारना आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details