वाराणसी:एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची केंद्रीय मंत्रीय स्मृति ईरानी ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए. दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अदलपुरा के शहंशाहपुर स्थित अनुसंधान केंद्र पहुंची. यहां उन्होंने किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने किसानों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं. इसके बाद उन्होंने मंच से किसान संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों को संबोधित किया और कृषि कानून के बारे में उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शनी में हमें किसानों की उम्मीद देखने को मिली. हमारे बनारस के किसान भाई ने काले धान की खेती शुरू की है. मैंने उनसे कहा कि अमेठी के किसानों को भी इस खेती के बारे में जानकारी दें, जिससे वहां पर भी काले धान की खेती की जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और हमेशा उनके हित में ही सोचती हैं.