वाराणसी :इंडिया में नदियों के जरिए एक नया वाटर-वे डेवलप करने और प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई में 17 से 19 अक्टूबर के बीच ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया सबमिट का आयोजन होना है. यह सबमिट विश्वभर के जलपोत कारोबार से जुड़े लोगों को आमंत्रित करते हुए भारत में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है. क्रूज ऑपरेटिंग कंपनियों के साथ ही वाटर वे के जरिए लॉजिस्टिक कंपनियों के इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ग्लोबल मैरिटाइम सबमिट इंडिया रोड शो का आयोजन किया गया.
कई राज्यों की कंपनियों ने लिया हिस्सा :रोड शो में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अलावा उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया. देश के अलग-अलग हिस्सों झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार से क्रम सेवा के अलावा लॉजिस्टिक कंपनियों के लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने वाराणसी को एक और बड़ा तोहफा देने की भी घोषणा की. उन्होंने वाराणसी में बढ़ रहे सैलानियों के फलों को देखते हुए एक क्रूज टर्मिनल बनाए जाने का भी वाराणसी में ऐलान किया.
पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ :ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के लिए वाराणसी में रोड शो की शुरुआत के बाद पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को 3 दिन के कार्यक्रम में ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया सबमिट का आयोजन मुंबई में होना है. विश्व भर के मैरिटम नेशन के प्रतिनिधि उसमें भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है, जो 9 सालों में बड़ा सिस्टम बना है पोर्ट शिपिंग वाटर सिस्टम को लेकर, इसकी वजह से आज हमें नए-नए कदम उठाने का कॉन्फिडेंस मिला है.
नेपाल के प्रतिनिधियों ने भी लिया हिस्सा :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को विकास तेजी से आगे बढ़ा है. इस वजह से आज हिंदुस्तान के नागरिक आदमी विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए हमारा मानना है कि सबके सहयोग के बल पर ही यह समिट सफल होगा. इसलिए काशी में रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमे बड़े-बड़े बिजनेस हाउसेस और अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोग आए हैं. क्रूज ऑपरेटर से लेकर अलग-अलग कार्गो हैंडलिंग कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया. नेपाल के प्रतिनिधियों ने भी इसमें हिस्सा लिया है. यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है.