वाराणसीःकयर महोत्सव का उद्घाटन करने काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पंजाब की घटना को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब दौरे पर जा रहे थे जहां रास्ते में उनके काफिले को रोका गया और पत्थरबाजी व हमला किया गया. इसकी मैं निंदा करता हूं.
उन्होंने इसके पीछे कांग्रेस को बताया. कहा कि यह ओछी हरकत है. ऐसे षड्यंत्र सिर्फ कांग्रेस कर सकती है. साथ ही कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस व लॉकडाउन के बारे में कहा कि वहां की सरकार हर मामले में फेल है. यही वजह है कि लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई क्योंकि सरकार न कोरोना वायरस को संभाल पा रही है ना ही राज्य.
उन्होंने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व एमएसएमई केंद्रीय मंत्री नारायन राणे ने काशी में कयर उद्योग (नारियल उद्योग) को स्थापित करने का वादा किया.