उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बोले-पीएम के काफ़िले पर हुई थी पत्थरबाजी, दोषियों पर होगी कार्रवाई... - महिला सशक्तीकरण

काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि पंजाब में पीएम का काफिला रोककर पत्थरबाजी व हमला किया गया. इसे जिसने भी अंजाम दिया है उसे बख्शा नहीं जाएगा.

वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे.
वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे.

By

Published : Jan 6, 2022, 9:59 PM IST

वाराणसीःकयर महोत्सव का उद्घाटन करने काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पंजाब की घटना को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब दौरे पर जा रहे थे जहां रास्ते में उनके काफिले को रोका गया और पत्थरबाजी व हमला किया गया. इसकी मैं निंदा करता हूं.

उन्होंने इसके पीछे कांग्रेस को बताया. कहा कि यह ओछी हरकत है. ऐसे षड्यंत्र सिर्फ कांग्रेस कर सकती है. साथ ही कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे.

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस व लॉकडाउन के बारे में कहा कि वहां की सरकार हर मामले में फेल है. यही वजह है कि लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई क्योंकि सरकार न कोरोना वायरस को संभाल पा रही है ना ही राज्य.

उन्होंने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व एमएसएमई केंद्रीय मंत्री नारायन राणे ने काशी में कयर उद्योग (नारियल उद्योग) को स्थापित करने का वादा किया.

ये भी पढ़ेंः IIT Kanpur: फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, अप्रैल में तेजी से घटेंगे केस...पढ़िए पूरी खबर

वाराणसी में आयोजित कयर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काशी में कयर उद्योग के 4 बड़े शोरूम खुलेंगे. इससे महिलाएं सशक्त होंगी.

उन्होंने कहा कि अब काशी में भी कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी पर लोगों को मशीन मुहैया कराई जाएगी. साथ ही कच्चा माल भी दिया जाएगा, जिससे लोग जूट के सामानों को बनाकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. इससे कुटरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details