चंदौली:केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय शुक्रवार शाम दीनदयाल नगर पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर नगर स्थित गुरुद्वारा में अपना मत्था टेका.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए अरदास लगाई. उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब से प्रार्थना करते हुए अनंतकाल तक जनसेवा के लिए आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को देश ही नहीं बल्कि विश्वप्रिय नेता करार दिया. वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
यूपी में विधानसभा चुनाव में अखिलेश के ईवीएम और डीएम से सचेत रहने के बयान पर पलटवार करते हुए महेंद्र पांडेय ने कहा कि सपा शासनकाल में की गई बेईमानी और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग इन्हें याद नहीं है. जो जैसा करता है, उन्हें वैसी ही बातें याद आतीं हैं. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की सरकार की लोकतंत्र में आस्था है.
संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा रखे विपक्ष
उन्होंने बंगाल चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जब परिणाम इनके पक्ष में आता है तो ये कुछ नहीं कहते. लेकिन जब परिणाम इनके खिलाफ आता है तो ईवीएम और डीएम का प्रलाप शुरू कर देते है. यह राजनीति का अच्छा तरीका नहीं है. हमारा मानना है कि चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें :वाराणसी में 71 हजार दीपों से जगमगाया भारत माता मंदिर, पीएम को दी गयी शुभकामनाएं