वाराणसी: महाराष्ट्र में गहराए सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने शिवसेना पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनता ने शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को जिताया, लेकिन शिवसेना अपने स्वार्थ के लिए किसी दूसरे की गोद में जाकर बैठ गई.
अपने स्वार्थ में किसी दूसरे की गोद में जा बैठी शिवसेना: महेंद्र नाथ पाण्डेय - महाराष्ट्र में गहराए सियासी घमासान पर बोले महेंद्र नाथ पाण्डेय
महाराष्ट्र में गहराए सियासी घमासान के बीच वाराणसी में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने शिवसेना पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिवसेना अपने लाभ के लिए किसी और की गोद में जाकर बैठ गई है.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि जनादेश भाजपा और शिवसेना गठबंधन को जनता ने दिया था. उस जनादेश का अपमान करके शिवसेना ने अपने मूल विचारों से हटकर अन्य किसी की गोद में जाकर खेलना शुरू कर दिया. जिसके चलते महाराष्ट्र में यह कठिन परिस्थिति उत्पन्न हुई है. भाजपा हमेशा संविधान की नैतिकता में विश्वास रखते हुए जनादेश के सम्मान में कार्य करती है. आगे भी संवैधानिक संविधान संबंधित परिस्थितियों में भाजपा उसके साथ ही कार्य करेगी.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड: अब्दुल रज्जाक
वहीं, उन्होंने अचानक से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाकर जल्दबाजी में सीएम और डिप्टी सीएम पद पर शपथ लिए जाने के फैसले पर कहा कि संविधान सम्मत जनादेश जो भी भाजपा के पक्ष में था. उस पर हमने काम किया. जनता देखना चाह रही थी कि जनादेश के लिए भाजपा को भी दो कदम आगे आना चाहिए. हमने ऐसा ही किया. संविधान सम्मत कदम के साथ भाजपा आगे बढ़ रही है और बढ़ती रहेगी. इसके अलावा जल्दबाजी में डिप्टी सीएम के पद पर शपथ दिलाकर अजित पवार को मुकदमों से बरी कराए जाने के आरोपों के सवाल पर महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कन्नी काट ली.