वाराणसी:बीएचयू कैंपस स्थित स्वतंत्रता भवन सभागार में जनजाति विद्रोहों पर आधारित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister of Law and Justice Kiren Rijiju) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) पहुंचे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर किरेन रिजिजू ने कहा कि वह भारत तोड़ो यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी देश को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर रहे हैं. उनको गंभीरता से न लीजिए, वह हर प्रदेश को दूसरे प्रदेश से तोड़ने का काम कर रहे हैं. भाषा, जाति और धर्म को लेकर भारत को बांट रहे हैं. उनकी बात ही न की जाए.
कार्यक्रम में किरेन रिजिजू ने कहा कि बीएचयू अपने आपमें एक शहर है. इसकी प्रतिष्ठा दुनिया में हर जगह है. मुझे तो यूपी-बिहार के टीचरों ने पढ़ाया है. रामायण का ज्ञान यहीं के शिक्षकों से प्राप्त किया. मैं यहां के लॉ कॉलेज के प्रोफेसरों और छात्रों से कहना चाहता हूं कि आप लोग हिंदी में ही कानून की बाते करें. यहां से आप कहीं ज्यूडिशरी सर्विस में जाएं तो वहां भी सुनवाई और फैसलों को हिंदी में ही बढ़ावा दें.
किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि मैं ये मानता हूं कि किसी देश की शुरुआत राजधानी से नहीं सीमाओं से होती हैं. देश राजधानी से नहीं बल्कि सीमाओं को जोड़कर बनते हैं इसलिए गलतफहमी में न रहें. मैं देश के कानून मंत्री के हिसाब से नहीं बल्कि नागरिक के हिसाब से कहता हूं कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से स्वदेशी की जागृति फिर से पैदा हुई है.