वाराणसीः यूपी में सात चरणों में होने वाले मतदान में से चार चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अभी तीन चरणों के चुनाव होने बाकी हैं. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई कद्दावर नेता अब पूर्वांचल की ओर रुख करने लगे हैं और वाराणसी पूरे पूर्वांचल का केंद्र बन रहा है. इस क्रम में आज वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए जितेंद्र सिंह ने ये सवाल उठाया कि जनता यह तय करे कि उन्हें दंगा एक्सप्रेस-वे चाहिए या यूपी में गंगा एक्सप्रेस वे.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैने कहा था कि तीसरे चरण के बाद सारा का सारा परिवार आ जाएगा और ऐसा ही हुआ. लो नेता जो लंबे वक्त से राजनीति से दूर थे वो भी मंच पर दिखाई देने लगे. खुद मुलायम सिंह यादव को अपने बेटे को जिताने के लिए मैदान में उतरना पड़ा. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव प्रक्रिया बढ़ रही है, लोगों का उत्साह बीजेपी के प्रति बढ़ता जा रहा है. पांच साल पहले यूपी की छवि धूमिल कर दी गयी थी. लोग गुंडा माफिया जमीन कब्जा करने वाली सरकार कहते थे. लेकिन मोदी और योगी के नेतृत्व में आज मुख्तार अंसारी जैसे माफिया जेल में हैं. ये काम मोदी और योगी ही कर सकते हैं.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि महिला को सुरक्षा सुविधा और सम्मान मिला है. महिलाएं हमारा साइलेंट वोटर हैं. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी ने यूपी की गुंडा सरकार की छवि बदली है. मम्मी पहले कहती थीं, अंधेरा होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलना लेकिन अब महिलाएं सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा की अब जनता को चुनना है कि यूपी में दंगा एक्सप्रेस वे बनेगा या गंगा एक्सप्रेस वे बनेगा. जम्मू में आतंक का बोलबाला था. आज छिटपुट घटनायें ही होती हैं. पहले की सरकारें आतंकवादियों को संरक्षण देती थी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीरी पंडित जल्द ही स्थापित होंगे. उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच 10 मार्च के नतीजों पर उनका कहना था कि हम 3 सौ से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. ये चुनाव व्यक्ति विशेष या स्थानीय मुद्दे पर नहीं है. नवाब मलिक पर उन्होंने कहा कि न्यायिक संस्था काम कर रही है. पुरानी सरकारें हस्तक्षेप करती थीं, लेकिन मोदी सरकार इन संस्थाओं में कोई हस्तक्षेप नहीं करती है.