वाराणसी: बनारस में हो रही जी-20 बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भारत की कितनी जमीन किस देश के पास गई. इसकी जानकारी राहुल गांधी दें. वहीं, विपक्ष के गठबंधन को केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस का गठबंधन करार दिया.
राहुल गांधी ने चीन द्वारा भारत की जमीन कब्जा किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. जिसपर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी की इस बातों का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है. वह जो बोल रहे हैं, उन्हे बोलने दीजिए. पहले राहुल गांधी ये बताएं कि जब उनकी सरकार थी, तब भारत की कितनी जमीन किस देश के पास गई थी. अब हम मोदी सरकार में देश का विकास कर रहे हैं और उसे आगे लेकर जा रहे हैं. उस वक्त कांग्रेस की तरफ से बनाए गए प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने संसद में कहा था कि जो जमीन चीन ने कब्जे में ली है. वह जमीन किसी काम की नहीं है और न ही खेती योग्य है. उस जमीन पर कोई काम नहीं किया जा सकता है. इसीलिए ऐसी जमीन चीन वाले ले भी लेते हैं तो क्या दिक्कत है.