वाराणसी: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने चांदपुर में राष्ट्रीय स्तर के विक्रेता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश उद्यमियों की बिक्री को बढ़ाना और एमएसएमई के तरफ से दी जा रही सुविधाओं के बारे में लोगो को जानकारी देना है.
दो दिवसीय कार्यक्रम चांदपुर स्थित औद्योगिक आस्थान चांदपुर के डीआईसी प्रशासनिक ब्लॉक में आयोजित किया गया. केंद्रीय मंत्री ने भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma visit Varanasi) ने एमएसएमई-विकास कार्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे इस राष्ट्रीय विक्रेता विकास कार्यक्रम पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि 10 लाख 24 हजार से अधिक एमएसएमई (Union Minister Bhanu Pratap on up MSME) की मौजूदगी वाले इस अग्रणी औद्योगिक राज्य में उपस्थित होना सौभाग्य की बात है. भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने सामूहिक रूप से काम किया है और राज्य में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को बढ़ावा दिया है. इतना ही नहीं एक जिला एक उत्पाद् को प्रोत्साहित करने जैसी विभिन्न नई योजनाओं को लागू करने में योगदान भी दिया है.
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र पिछले 5 दशकों में भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहद जीवंत और गतिशील क्षेत्र के रूप में उभरा है. इसमें न केवल बड़े उद्योगों की तुलना में कम पूंजीगत लागत में बड़ी सख्या में रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों की औद्योगिकीकरण में भी मदद करते हैं. हाल के दिनों में, मेरे मंत्रालय ने एमएसएमई क्षेत्र द्वारा सामना किये जा रहे मुद्दों के समाधान के लिए एक बहु आयामी दृष्टिकोण अपनाया है. जिसमें रैंप जैसी नई योजनाएं शुरु की गई है. जहां हम संस्थागत ढ़ाचे को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.