वाराणसी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) शनिवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने टेंपल कन्वेंशन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कोर्ट के ज्ञानवापी के सर्वे (survey of Gyanvapi) के फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर हुए एएसआई सर्वे की तरह ही ज्ञानवापी में भी एएसआई से सर्वे से जाने के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. भविष्य में यहां भी राम मंदिर की ही तरह ज्ञानवापी मंदिर का भव्य निर्माण सब मिलकर करवाएंगे.
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने टेंपल कनेक्ट कार्यक्रम को लेकर कहा, 'टेंपल कनेक्ट कार्यक्रम में 700 से भी अधिक प्रतिनिधि देश-विदेश से आए. मुझे लगता है कि मन का मंदिर देवालय और तन का मंदिर शौचालय. इसलिए घर-घर में शौचालय का निर्माण जरूरी है. यह स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के लिए आवश्यक है. टेंपल कनेक्ट कार्यक्रम से देश भर के मंदिरों का जीर्णोद्धार होगा.'
बनेगा ज्ञानवापी मंदिरः इस दौरान कोर्ट की तरफ से ज्ञानवापी में वैज्ञानिक सर्वे के फैसले पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जो भी कोर्ट ने निर्णय दिया है. वह सोच समझ कर दिया है. मुझे विश्वास है कि कोर्ट का निर्णय जन भावना का कद्र करेगा. वैज्ञानिक सर्वे अयोध्या की भूमिका भी हुआ था. वहां सब कुछ सिद्ध हो गया. मुझे लगता है कि यह सभी के आस्था का प्रतीक हैं. निश्चित रूप से उसका सच उजागर होगा. ज्ञानवापी मंदिर बनेगा. भविष्य बहुत ही उज्जवल होगा और सब मिलकर इसका निर्माण करेंगे. जैसे अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बना वैसे ही यहां भी ज्ञानवापी मंदिर होगा.
सरकार ने की कठोर कार्रवाईःवहीं, मणिपुर के हालात पर अश्वनी चौबे ने कहा, 'मणिपुर के अंदर जो हिंसा भड़की है, उसमें निश्चित रूप से कुछ ऐसे लोग हैं, जो हिंसा पर उतारू है. कुछ लोगों की समझ में भी आपस में सामंजस्य का और समझ का अभाव है. एक संप्रदाय को दूसरे संप्रदाय से, एक-दूसरे जाति के प्रति लोगों की जो वहां गलत भावना है. उसको दूर करना होगा. हमने तुरंत वहां के शासन-प्रशासन और सरकार ने कठोर कार्रवाई की है. गिरफ्तारी भी हुई है. पीएम ने भी संवेदना से खुद अपना दर्द व्यक्त किया है. निश्चित रूप से जो नारी शक्ति का अपमान करेगा उस पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. आगे भी की जाएगी.
I.N.D.I.A को बताया ईस्ट इंडियाः केंद्रीय मंत्री ने सदन न चलने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हो हल्ला की राजनीति अब इस देश में नहीं चलने वाली है. चीजों को समझो और समझने दो. बातों को उठाना और भाग जाना पीछे से यह नहीं चलेगा.' इसके अलावा विपक्ष के महागंठबंधन I.N.D.I.A को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष सत्यानाश के कगार पर लोगों को ढकेल कर गुमराह कर रहा है. वह एकजुट नहीं है और जो लोग इंडिया की बात कर रहे हैं. इन्हें सद्बुद्धि मिलनी चाहिए. जरूरी है कि यह भारतीय हो जाए मन से भी, वचन से भी और कर्म से भी तो सब समस्या ही दूर हो जाएगी. यह I.N.D.I.A वही याद दिला रहा है जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी बनाकर लोगों ने पूरे देश को लूटा. यह वहीं लोग हैं, जो भ्रष्टाचारी, जातिवादी, परिवारवादी, वंशवादी और देश का सत्यानाश करने का काम कर रहे हैं.
मुंगेरीलाल के हसीन सपनेः नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर चौबे ने कहा, "मुंगेरीलाल के हसीन सपने उनको रोज आता है. वह जब जब सपना देखते हैं, तो वह चकनाचूर हो जाता है. वह जीरो पर चले जाते हैं.' इसके अलावा बेगूसराय की घटना पर अश्विनी चौबे ने कहा, 'यह सुशासन बाबू नहीं कुशासन बाबू हैं और अब यह यह दुशासन बाबू बन गए हैं. दुशासन बन करके चरित्रहीन लोगों की गोद में बैठे हुए हैं. मंत्री प्रधानमंत्री तो छोड़िए, आने वाला भविष्य पलटू राम का अंतिम पलट होगा और वह जाकर सन्यास लेंगे.' वहीं, बीजेपी के साथ नीतीश कुमार का भविष्य में गठबंधन को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा कि यह कभी नहीं होगा. उनके अंदर अब बचा ही क्या है. वह अब अगर सोलह श्रृंगार करके बैठ जाएंगे तो भी उनके पास कोई नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ेंःयूपी की इन काॅलोनियों में सिर्फ हिंदुओं को मिलेगा मकान, वैदिकशास्त्र के अनुसार होगा वास्तु