वाराणसी:काशी को धर्म और अध्यात्म की नगरी यूं ही नहींकहा जाता है, इसके पीछे कारण है कि यहां वर्ष भर आध्यात्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं. वहीं देश-विदेश से आकर लोग यहां मोक्ष तलाशते हैं. इसी क्रम में इन दिनों अवधूत दत्त पीठम मैसूर के तत्वाधान में 'अति रुद्र याग' नामक यज्ञ किया जा रहा है. इस यज्ञ का आयोजन बीते 13 नवंबर से शुरू हुआ था, जो 24 नवंबर तक जिले के चीज सिंह मैदान में चलेगा.
विश्व कल्याण की कामना के लिए अति रूद्र यज्ञ का आयोजन
- पूरा विश्व रोगों से मुक्त हो, इस कल्याण की कामना के साथ इस यज्ञ को संकल्पित किया गया है.
- यज्ञ में 20 हजार लोग प्रतिदिन सम्मिलित होते हैं.
- इसके साथ ही लगभग 20 अलग-अलग देशों के लोग इस यज्ञ में आए हैं.
- मां गंगा के किनारे पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ ही यज्ञ प्रारंभ होता है, जो देर शाम तक चलता है.
- उसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया जाता है.
- रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अश्वनी चौबे वाराणसी पहुंचे.
- काशी में होने वाले इस यज्ञ में सम्मिलित होकर केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अश्वनी चौबे ने पूरे विश्व के लिए स्वास्थ्य की कामना की.