वाराणसी: प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) चल रहा है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूर्वांचल में 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान होना है. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां बनारस में वोटर्स को साधने में जुटी हुई हैं. ऐसे में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर प्रसिद्ध पप्पू चाय की दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों के साथ चर्चा की और बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की. काशी में ममता बनर्जी का विरोध होने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वाभाविक है लोगों के मन में ममता बनर्जी के खिलाफ गुस्सा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा काशी विश्वनाथ धाम बनाने का जो सौभाग्य मोदी जी को मिला है. वह काशी की जनता ने दिया है. पूर्वांचल का जो विकास मोदी और योगी ने किया है वह सराहनीय है. उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अपराध, गुंडा और भयमुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देना है.
वाराणसी में ममता बनर्जी के पहुंचने पर उन्होंने कहा जो उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा कहती हैं. इतनी हिम्मत कैसे हुई उनमें कि उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा कहा है. बंगाल में उनके अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या होती है. वह उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान करती हैं और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने आती हैं. उत्तर प्रदेश के लोग अपमान का बदला लेंगे.