उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः रोजगार मेले में नौकरी पाकर युवाओं के खिले चेहरे - youth selected for security in varanasi

यूपी के वाराणसी जिले में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. आयोजित मेले में 20 युवकों का सुरक्षा जवान के पद पर चयन हुआ. वहीं रोजगार मेले में शिरकत करने जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली. साथ ही उन्होंने चयनित युवाओं से भी बातचीत की.

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी.
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी.

By

Published : Oct 29, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 7:07 PM IST

वाराणसीः जनपद में सेवापुरी स्थानीय आदर्श विकासखंड परिसर में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. यह आयोजन सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड एवं भारतीय सुरक्षा दक्षता के संयुक्त तत्वाधान में हुआ. इसके अंतर्गत नौजवानों की सुरक्षा जवान के पद पर विशेष भर्ती कर युवकों को रोजगार प्रदान किया गया, जिसमें 20 लोगों का चयन हुआ. वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे, जहां लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर से आए रजनीश कुमार राय ने जिलाधिकारी को रोजगार मेले के विषय में विस्तृत जानकारी दी.

20 युवकों का हुआ चयन

रोजगार मेले के दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने चयनित किए गए 20 युवकों से बातचीत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने युवकों को मेहनत और लगन से काम करने की नसीहत भी दी. लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर से पहुंचे रजनीश कुमार राय ने बताया कि इन युवाओं का चयन सरकारी और अर्ध सरकारी कंपनियों में होगा, जिसके लिए इन लोगों को 9 नवम्बर को लखनऊ बुलाया गया है. इसके बाद सभी चयनित युवकों को एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ ही इन लोगों के खाने-पीने-रहने की व्यवस्था मुफ्त में की जाएगी. उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय कंपनी के माध्यम से इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 29, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details