वाराणसीः काशी में आयोजित शिक्षा के महाकुंभ का समापन हो गया हैं. इस महाकुंभ में 3 दिनों तक देशभर के विद्वानों ने ज्ञान की गंगा में गोता लगाया और नई शिक्षा नीति के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया. तीन दिन से समागम में किन बिंदुओं पर चर्चा की गई, किस तरीके से नए शिक्षा नीति को लागू करने की रणनीति बनी और विद्यार्थियों को क्या लाभ होगा, इन तमाम मुद्दों को लेकर के ईटीवी भारत की टीम ने समागम में शामिल हुए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल से खास बातचीत की.
उन्होंने बताया कि काशी में आयोजित यह समागम निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा क्योंकि इस चर्चा में विद्यार्थियों को कैसे नई शिक्षा नीति से जोड़ा जा सके, उनके भविष्य को कैसे संवारा जा सके इस पर चर्चा की गई.