उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में शिक्षा समागमः डिजिटल यूनिवर्सिटी से छात्रों को क्या लाभ होंगे?, जानिए - डिजिटल यूनिवर्सिटी

काशी में तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का समापन हो गया. इस दौरान कई अहम चर्चाएं हुईं. नई शिक्षा नीति को लेकर क्या खास बातें सामने आईं चलिए जानते हैं.

Etv bharat
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी यह जानकारी.

By

Published : Jul 9, 2022, 7:21 PM IST

वाराणसीः काशी में आयोजित शिक्षा के महाकुंभ का समापन हो गया हैं. इस महाकुंभ में 3 दिनों तक देशभर के विद्वानों ने ज्ञान की गंगा में गोता लगाया और नई शिक्षा नीति के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया. तीन दिन से समागम में किन बिंदुओं पर चर्चा की गई, किस तरीके से नए शिक्षा नीति को लागू करने की रणनीति बनी और विद्यार्थियों को क्या लाभ होगा, इन तमाम मुद्दों को लेकर के ईटीवी भारत की टीम ने समागम में शामिल हुए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल से खास बातचीत की.

उन्होंने बताया कि काशी में आयोजित यह समागम निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा क्योंकि इस चर्चा में विद्यार्थियों को कैसे नई शिक्षा नीति से जोड़ा जा सके, उनके भविष्य को कैसे संवारा जा सके इस पर चर्चा की गई.

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी यह जानकारी.

उन्होंने बताया कि इस चर्चा में दो प्रमुख बिंदु थे डिजिटल यूनिवर्सिटी व दूसरा एकेडमी. आगामी सत्र से इन दोनों को समावेशित करके छात्रों के भविष्य को और बेहतर बनाया जाएगा. इससे छात्र नए इनोवेशन पर जोर दें सकेंगे और भारत को बौद्धिक राष्ट्र बनाया जा सकेगा. नई शिक्षा नीति छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए तैयार की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details