उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी का यह फ्लाईओवर महिला सशक्तिकरण को होगा समर्पित, इस वजह से है खास

वाराणसी में बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गयी है. इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना और उनमें देश सेवा की भावना लाना है.

Beti Bachao and Beti Padhao campaign
Beti Bachao and Beti Padhao campaign

By

Published : Apr 13, 2023, 11:47 AM IST

प्रोजेक्ट की जानकारीदेते डीपीओ सुधाकर सिंह

वाराणसीःमहिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए काशी में एक फ्लाईओवर महिलाओं को समर्पित किया जाएगा. इस फ्लाईओवर के एक ओर जहां काशी की बेटियों की तस्वीरों को जगह दी जाएगी. वहीं, दूसरी ओर देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों की तस्वीरों को बनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनने का संदेश देना है.

इस मामले में डीपीओ सुधाकर सिंह ने बताया कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना के तहत लहरतारा फ्लाईओवर का चुनाव किया गया है. लहरतारा फ्लाईओवर को बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की थीम पर विकसित किया जा रहा है. इसके लिए प्रपोजल तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा.

डीपीओ ने कहा, 'हमारा प्रस्ताव है कि फ्लाईओवर के एक तरफ जो वाराणसी की 20 प्रमुख महिलाएं हैं, उनकी तस्वीरें लगाई जाएंगी. इनका हमने अभी कैलेण्डर भी लॉन्च किया है. इसमें वाराणसी की बेटियां जो चाहे किसी भी क्षेत्र से हों जैसे कि संगीत, समाजसेवा, पत्रकारिता या खेल, उनको स्थान दिया गया है. कैलेंडर के प्रत्येक माह के पेज पर उनकी तस्वीरें हैं.'

देश की प्रमुख महिलाओं का नाम भी शामिलःडीपीओसुधाकर सिंह ने बताया कि फ्लाईओवर के दूसरी तरफ देश की ऐसी महिलाएं और ऐसी प्रतिभाएं की तस्वीर बनाई जाएंगी, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया. चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हों, ताकि वाराणसी की बेटियों का उन्हें देखकर उत्साह बढ़े.

अप्रैल तक पूरा हो जाएगा ये प्रोजेक्टःउन्होंने कहा कि वाराणसी की बेटियों में भी देश के प्रति इस तरह का भाव उत्पन्न हो. यही इसका उद्देश्य हैं. वे भी देश सेवा में लगें. इस सप्ताह से इसका काम भी शुरू हो जाएगा. इसे बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःदींक्षात में 11 मेडल जीतने वाली टॉपर समेत 174 को अब तक नहीं मिली मार्कशीट, रोज लगा रहे चक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details