उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बकरी चोरी के आरोप में युवकों को नग्न कर घुमाया, वीडियो वायरल - वाराणसी ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में ने महज बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को निर्वस्त्र कर पूरे बाजार में घुमाया गया. मानवता तब तार-तार हो गई जब मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते और मजाक उड़ाते नजर आए.

बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को नग्न कर घुमाया.

By

Published : Oct 3, 2019, 7:34 PM IST

वाराणसी:जिले में उस समय मानवता तार-तार हो गई, जब लोगों ने महज बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को निर्वस्त्र कर पूरे बाजार में घुमाया. यही नहीं मौजूद लोगों ने यह भी नहीं सोचा कि भीड़ में चल रहे बच्चों के ऊपर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, साथ ही इस दौरान लोग वीडियो बनाते और मजाक उड़ाते नजर आए. मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के काशीराम आवास कालोनी का है.

बकरी चोरी के आरोप में युवकों को नग्न कर घुमाया.

क्या है पूरा मामला

  • मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के काशीराम आवास कालोनी का है.
  • बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को स्थानीय कुछ दबंगों ने उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे बाजार में घुमाया.
  • दो युवकों को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाने का मुख्य उद्देश्य था कि आने वाले समय में अगर कोई इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश न करें.
  • इस दौरान वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे.

इसे भी पढ़ें- पूर्ण स्वराज के लिए महात्मा गांधी ने की थी वाराणसी में विद्यापीठ की स्थापना

वहीं जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस ने कहा कि जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details