उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: गंगा में डूबे दो युवक, एक का शव मिला दूसरे की तलाश जारी - वाराणसी समाचार

यूपी के वाराणसी जिले में गंगा में नहाते समय दो युवकों की डूब गए. पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम भी लापता युवक की तलाश कर रही है.

गंगा में डूबे दो युवक
गंगा में डूबे दो युवक

By

Published : Jul 13, 2020, 1:47 PM IST

वाराणसी:जिले के चौबेपुर क्षेत्र में दो युवक गंगा में नहाते समय डूब गए. इसमें से एक युवक का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चौबेपुर थाने की पुलिस ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दूसरे युवक की तलाश कर रही है.

नहाने गए थे दोनों युवक

स्थानीय लोगों ने बताया कि नरपतपुर निवासी सतीश गुप्ता और संदेश बरनवाल साथ नहाने पहुंचे थे. अचानक गहरे पानी मे जाने पर दोनों की डूब गए. वहीं सतीश का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि संदेश की तलाश जारी है.

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम

सूचना पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है और लापता युवक की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि, दोनों युवक गंगा घाट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गंगा में नहा रहे थे जिसकी वजह से इस तरह की घटना हुई है.

दोनों युवकों की उम्र 25 से 27 वर्ष बताई जा रही है. उधर, घटना के बाद से युवकों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है और लोग जल्द से जल्द दूसरे लड़के को खोजें जाने की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details