वाराणसी:चांदमारी इलाके में मौजूद रिंग रोड से अक्सर गाड़ियां तेज गति से गुजरती हैं. बुधवार की सुबह दो ट्रकों की चांदमारी रिंग रोड चौराहे पर आपस में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक के ढांचे क्षत-विक्षत हो गए. वहीं, उसी समय एनडीआरएफ की टीम सुबह दौड़ लगाते हुए उप कमाडेंट प्रेम कुमार पासवान के नेतृत्व में रिंग रोड के नजदीक से गुजर रही थी. जैसे ही उन्होंने दुर्घटना के बारे में सुना, तो तुरंत घटनास्थल की ओर पहुंच गए.
वाराणसी में दो ट्रक की भीषण टक्कर, एनडीआरएफ ने बचाई ड्राइवर की जान - Horrific road accident in Varanasi
वाराणसी के रिंग रोड पर दो ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. ट्रक के ढांचे क्षत-विक्षत हो गए. नजदीक से गुजर रही एनडीआरएफ की टीम ने घायल ट्रक चालक को ट्रक से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां ट्रक का सामने का ढांचा बुरी तरह से टूट गया था और ड्राइवर स्टेयरिंग और फ्रंट बॉडी से दबा हुआ था. एनडीआरएफ की टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और जल्द ही ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फिर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस की सहायता से घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने एनडीआरएफ के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की और ट्रक ड्राइवर के जीवन को बचाने के लिए आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में बेकाबू बाइक की टक्कर से युवक की मौत, घर में मातम का माहौल