उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में सामने आये कोरोना के संदिग्ध मरीज, डीएम ने कहा- पहला टेस्ट पॉजिटिव, दूसरी रिपोर्ट का इंतजार

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई दिनों बाद कोरोना के दो संदिग्ध मरीज सामने आये हैं. इन दोनों संदिग्ध मरीजों की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. डीएम के मुताबिक दूसरी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि, ये लोग कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं.

etv bharat
काशी में सामने आये कोरोना के संदिग्ध मरीज

By

Published : Apr 17, 2020, 1:55 AM IST

वाराणसी:काशी में कोरोना के दो नए संदिग्ध मरीज सामने आये हैं. डीएम के मुताबिक, दो लोगों की पहली टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटव आयी है और इन लोगों का दूसरा टेस्ट यानी कि कंफरमैट्री टेस्ट अभी नहीं हुआ है. इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना बीएचयू से शुक्रवार दोपहर तक दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकेगी.

साथ ही डीएम ने कहा कि, अभी इन दोनों लोगों को कोरोना पॉजिटिव नहीं कहा जा सकता और यदि शुक्रवार को कंफरमैट्री टेस्ट भी पॉजिटिव निकला तो इस बारे में सही समय पर जानकारी दी जाएगी.

यदि यह दोनों मामले दूसरी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाते हैं तो बनारस में कुल मिलाकर कोरोना के 11 मामले हो जाएंगे. इनमे से 6 मरीजों का इलाज पहले से ही चल रहा है. जबकि, दो मरीज ठीक हो चुके हैं और 1 मरीज की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details