उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जापान जाएंगे आईआईटी बीएचयू के 2 छात्र, सीखेंगे आधुनिक तकनीक - वाराणसी खबर

जापान द्वारा संचालित सकुरा साइंस प्लान के तहत आईआईटी बीएचयू के दो छात्र आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण लेने टोक्यो के यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कम्युनिकेशन जाएंगे. यह पहली बार है कि संस्थान के छात्र सकुरा प्लान के तहत जापान जाएंगे.

जापान जाएंगे आईआईटी बीएचयू के 2 छात्र
जापान जाएंगे आईआईटी बीएचयू के 2 छात्र

By

Published : Sep 19, 2020, 2:18 PM IST

वाराणसी: जिले के आईआईटी बीएचयू के दो छात्र जापान द्वारा संचालित सकुरा साइंस प्लान के तहत आधुनिक तकनीकी का प्रशिक्षण लेने क्योटो यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कम्युनिकेशन में जाएंगे. छात्रों का चयन होने के बाद यह ट्रेनिंग विजिट 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक 7 दिनों के लिए होगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि आईआईटी बीएचयू के छात्र सकुरा प्लान के तहत जापान जा रहे हैं.

सकुरा साइंस प्लान जापान के विज्ञान और तकनीक एजेंसी द्वारा चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य जापान में सूचना और तकनीकी संग मेडिकल के क्षेत्र में हो रही प्रभावी रिसर्च को भारत सहित साउथ एशिया भर में प्रसारित किया जाना है. स्टूडेंट क्योटो में मेडिकल क्षेत्र में हो रहे तमाम आधुनिक तकनीकी की बारीकियों के बारे में जानेंगे. छात्रों को इससे बहुत लाभ होगा, जो देश के विकास में कारगर साबित होगा. जापान और एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम इन साइंस के तहत एशिया और जापान के युवाओं को इंडस्ट्रियल विजिट संग रिजल्ट साइट पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

देश भर से जाएंगे 18 छात्र
सकुरा साइंस प्लान में आईआईटी बीएचयू सहित देशभर के 18 छात्र जापान जाएंगे. हैदराबाद विश्वविद्यालय, गुजरात विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस, आईआईटी खड़गपुर के भी छात्र शामिल होंगे. आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह को 9 सितंबर को सकुरा साइंस प्लांट कार्यक्रम के फैकल्टी सलाहकार नियुक्त किया गया है. इसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी के छात्र भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details