उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में हंगामा व छेड़खानी करना दो छात्रों को पड़ा महंगा, निष्कासित

BHU में हंगामा और छेड़खानी करने वाले दो छात्रों को विश्वविद्यालय ने निष्कासित कर दिया है. वहीं, निष्कासन की कार्रवाई के बाद दोनों छात्र विश्वविद्यालय की किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे.

BHU
BHU

By

Published : Mar 26, 2023, 7:00 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कार पर चढ़कर विरोध करना और फैकेल्टी मेंबर के साथ छेड़छाड़ करना 2 छात्रों को भारी पड़ गया है. विश्वविद्यालय ने इन आरोपों में दोनों छात्रों को निष्कासित कर दिया है. अब यह दोनों छात्र विश्वविद्यालय की न ही किसी गतिविधि में भाग ले सकेंगे न हीं यह कैंपस में आ सकेंगे.

चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बी वोकल एवं रिटेल एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट के छात्र जयप्रकाश जयसवाल और इसके साथ ही धर्म व दर्शन विभाग में एम ए पहले सेमेस्टर के मॉरीशस के छात्र प्रशांत शर्मा पर यह कार्रवाई की गई है. यह कार्यवाही बीएचयू प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश के बाद हुई है.

कार पर चढ़कर विरोध करना पड़ा महंगा:विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो बीते 21 अक्टूबर को जब कुलपति विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे, तो उस दौरान फीस वृद्धि की मांग को लेकर के आंदोलनरत छात्रों में छात्र जयप्रकाश भी वहां पहुंचा और वह कुलपति की कार पर चढ़कर के विरोध करने लगा. जिस कारण वहां का वातावरण भी खराब हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस को जैसे-तैसे मामला संभालना पड़ा था और उसके बाद विश्वविद्यालय ने समिति गठित कर छात्र के खिलाफ ये प्रशासनिक कार्यवाही की है.

मॉरीशस के छात्र के ऊपर हुई कार्रवाई:वहीं, दूसरी कार्रवाई दर्शन शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ छेड़छाड़ व मानसिक शोषण करने वाले मॉरीशस के छात्र प्रशांत शर्मा के ऊपर की गई है. इसको लेकर के बीते दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर ने बकायदा एफआईआर भी दर्ज कराई थी और न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद विश्वविद्यालय ने छात्र पर कड़ी कार्रवाई की है और छात्र को परिसर से निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासित छात्र अब अपने देश लौट जाएगा.

यह भी पढ़ें: Divyang Cricket World Cup के लिए चयन आज, वाराणसी में इन राज्यों के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details