उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: गंगा में नहाते समय 2 छात्र डूबे, तलाश में जुटी NDRF की टीम - वाराणसी खबर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भेलूपुर थाना के तुलसी घाट पर गंगा में नहाते समय गहरे पानी में जाने से दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है.

गंगा में नहाते समय 2 छात्र डूबे.

By

Published : Nov 7, 2019, 8:13 PM IST

वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब गंगा में स्नान कर रहे दो छात्र अचानक गंगा में डूब गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस के साथ एनडीआरएफ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया गया. डूबने वाले युवकों का नाम अश्वनी और शिवांश है.

गंगा में नहाते समय 2 छात्र डूबे.

गंगा में दो छात्र डूबे

  • जिले के भेलूपुर थाना के तुलसी घाट पर नहाते समय गहरे पानी में जाने से दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई.
  • स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • सूचना के बाद मौके पर पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
  • एनडीआरएफ की टीम अभी तक दोनों की डेड बॉडी का पता नहीं लगा पाई है.
  • दोपहर के हुई घटना से अभी तक पुलिस और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है.
  • डूबने वाले छात्रों के नाम अश्वनी और शिवांग है.

प्रत्यक्षदर्शी आशुतोष यादव ने बताया कि हम शिवांश और अश्विनी हम तीनों यहां गंगा में नहाने आए थे. मैं किनारे ही नहा रहा था वह दोनों थोड़ा अंदर चले गए. स्थानीय लोगों ने कई बार दोनों लोग को उधर जाने से मना किया, लेकिन फिर भी वह गए और देखते ही देखते दोनों डूबने लगे. हमारे आवाज देने पर एक-दो लोग पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे, शिवांश यहीं रहकर कोचिंग में पड़ता है और अश्विन चंदौली का रहने वाला है हम तीनों दोस्त हैं.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: मिट्टी के सिल्ट हटने से गंगा घाटों पर फिर लौटी रौनक

दो छात्र हैं इनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है. तीन छात्र यहां पर गंगा में नहाने आए थे. फिसलने या गहरे पानी में जाने से इनकी मौत हुई है. जल पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही हैं. जिन दो छात्रों की मौत हुई थी एक का नाम अश्विनी जो चंदौली का रहने वाला है और दूसरे का नाम शिवांश जो रॉबर्ट्सगंज का रहने वाला है. इसमें से चंदौली के छात्र के परिजन आ चुके हैं अभी हमारा रेस्क्यू चल रहा है.
-मुकेश तिवारी, सब इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details