उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 9 गोवंश बरामद - वाराणसी पुलिस

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पशु तस्करों के पास से पुलिस ने 9 गोवंशों को बरामद किया है.

लंका थाना.
लंका थाना.

By

Published : Dec 30, 2020, 7:24 PM IST

वाराणसी:जिले के लंका थाने की पुलिस ने डाफी इलाके में हाइवे पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से 9 गोवंश को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

देर रात चेकिंग के दौरान पकड़े गए पशु तस्कर

लंका पुलिस मंगलवार की रात डाफी इलाके में हाइवे पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की पिकअप वैन जिसका डाला खाकी रंग का है त्रिपाल से ढका हुआ है. इस पिकअप वैन में कुछ संदिग्ध सामान होने की आशंका है.

मुखबिर की सूचना पर दो पशु तस्कर गिरफ्तार

जिसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने वाहन को रोका और उसमें दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताछ में अपनी पहचान मोहम्मद अंसारी निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी, चंदौली और सिराजुद्दीन मनसूर निवासी महमूरगंज खड्सरा, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर, बिहार बताई. इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 9 गोवंश को बरामद किया है. ये लोग इन पशुओं को गोकशी के लिए ले जा रहे थे.

पशु तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रताप सिंह और जयप्रकाश सिंह के अलावा हेड कॉन्स्टेबल नागेंद्र यादव, कॉन्स्टेबल उमेश सिंह, संजय भारती और सोमनाथ शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details