उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के मिले शव, आत्महत्या की आशंका - वाराणसी ताजा खबर

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक युवक-यवती के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले. दोनों मृतकों की उम्र करीब 19 और 21 साल बताई जा रही हैं. पूछताछ में प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. मामले का खुलासा अभी नहीं हुआ है.

etv bharat
आत्महत्या की आशंका

By

Published : Mar 20, 2022, 2:36 PM IST

वाराणसी. जनपद में रेलवे ट्रैक पर एक युवक-यवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक-युवती के खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है.

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में रविवार एक युवक-युवती के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले हैं. दोनों मृतकों की उम्र करीब 19 और 21 साल बताई जा रही हैं. पुलिस ने पूछताछ में प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है. अभी मामले का खुलासा नहीं हुआ है.

कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत दूसरा घायल

थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्तापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक की घटना है. यहां एक युवक-युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा था. मामले में दोनों ने परिवारिक दवाब में आकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की आशंका है. फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details