वाराणसी. जनपद में रेलवे ट्रैक पर एक युवक-यवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक-युवती के खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है.
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में रविवार एक युवक-युवती के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले हैं. दोनों मृतकों की उम्र करीब 19 और 21 साल बताई जा रही हैं. पुलिस ने पूछताछ में प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है. अभी मामले का खुलासा नहीं हुआ है.