उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई पर मुकदमा दर्ज - वाराणासी न्यूज

वाराणासी जिले के देहली विनायक बाजार में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद को लेकर देर रात दो कार से आये बदमाशों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट कर फरार हो गए.

दुकान में  तोड़फोड़.
दुकान में तोड़फोड़.

By

Published : Jan 2, 2021, 10:54 PM IST

वाराणासी:जिले के देहली विनायक बाजार में पानी बहाने के विवाद को लेकर 12 अधिक लोगों ने दुकान में घुसकर की तोड़फोड़ की. वहीं परिजनों के विरोध करने पर कई लोग मारपीट में घायल हो गए. वहीं पीड़ित पक्ष ने दो नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

वाहन का सायरन सुन हमलावर फरार
वाराणासी सेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के देहली विनायक बाजार में दो पड़ोसियों में पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया. वहीं विवाद को लेकर देर रात दो कार से आये बदमाशों ने बचाऊ लाल केशरी नामक दुकानदार के दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए फ्रिज, काउंटर और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं परिजनों के विरोध करने पर सरोज केशरी, नंदलाल केशरी समेत कई लोगों को मारपीट कर घायल कर दिए. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची जंसा पुलिस घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी ले गए. जहां घायलों को भर्ती कराया गया.

घटनास्थल पर सायरन बजाते जा रहे पुलिस के वाहन की सायरन की आवाज सुन हमलावर घटनास्थल से कार समेत रामेश्वर के तरफ भाग निकले. वहीं घटना के दौरान पीड़ित सरोजा केशरी जंसा थाने पहुंचकर पड़ोसी ममता मोदनवाल और बबलू मोदनवाल समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी.

थाना प्रभारी जंसा सतीश सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट का मामला आया है इसमें पीड़ित पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details