उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए BHU में लगी दो नई मशीनें - वाराणसी कोविड-19 न्यूज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, माइक्रोबायोलॉजी लैब में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा के लिए 2 नए मशीन लगाए गए हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में लगी मशीनें.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में लगी मशीनें.

By

Published : Apr 4, 2020, 11:00 AM IST

वाराणसी: कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए वाराणसी से एक अच्छी खबर है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, माइक्रोबायोलॉजी लैब में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के जांच की सुविधा के लिए 2 नए मशीन लगाए गए हैं.

बीएचयू माइक्रोबायोलॉजी लैब पूर्वांचल सहित आसपास के जिलों को इकलौता कोरोना वायरस की टेस्ट की रिपोर्ट दे रहा था. जिला प्रशासन के सहयोग से दो नए मशीन आई हैं, जिससे कोविड-19 के सैंपल परीक्षण के लिए रियल टाइम थर्मल साइकिल मशीन उपलब्ध हो गई है. अब बीएचयू के पास तीन मशीनें उपलब्ध है. एक मशीन पहले से ही थी.

कोविड-19 के संदिग्धों की रिपोर्ट आने में देरी की वजह से उनके उपचार में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में बीएचयू पर भी बड़ा भार था लेकिन अब यह मशीन आ जाने से 1 दिन में लगभग 200 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट दी जा सकेगी. इससे पहले 1 दिन में 30 से 35 रिपोर्ट निकल पाते थे.

माइक्रोबायोलॉजी लैब के इंचार्ज प्रो. गोपालनाथ ने बताया कि अब नए मशीनों की सहायता से अब एक दिन में कम से कम 200 सैम्पलों का परीक्षण किया जा सकता है. वहीं अब तक इस लैब में करीब 300 सैम्पलों का परीक्षण किया गया गया है.

ये भी पढ़ें-वाराणसी: कोरोनावायरस को लेकर अच्छी खबर, दो पॉजिटिव मरीजों में एक की रिपोर्ट निगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details