वाराणसीःजिले में शुक्रवार शाम जहां एक ओर सीएम दौरा कर रहे थे, वहीं रात में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मामला लंका थाना के है. यहां लोटूबीर के पास पुलिस और बदमाशों में भिड़ंत हो गई. दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रामनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार कई दिनों से शहर में हो रही चेन स्नैचिंग के घटना को इन्हीं बदमाशों का गिरोह अंजाम दे रहा है. घायल बदमाशों का नाम संतोष रावत और पवन कुमार है.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में भ्रमण कर रहे थे. ऐसे में शहर की सुरक्षा भी चाक-चौबंद रहना भी लाजमी है. इसी बीच भी शहर के बदमाशों के हौंसले बुलंद थे. रात में कुछ बदमाश बाइक पर निकले. पुलिस ने उन्हें घेर लिया और मुठभेड़ हो गई.
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया की जनपद के भेलूपुर सर्किल में पिछले कुछ दिनों से लगातार चेन स्नैचिंग की घटना हो रही थी. खासकर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था. इसके लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी. इसमें एसओजी, सर्विलांस, स्वाट, उसके साथ ही स्थानीय पुलिसकर्मी को लगाया गया था. शुक्रवार को सूचना मिली कि यह गैंग श्रीगोवर्धनपुर क्षेत्र, जो थाना लंका का क्षेत्र पड़ता है, वहां लूटपाट की घटना करेंगे.
पुलिस कमिश्नर ने बताया इन क्षेत्रों में पहले से ही हमारे टीम सादे कपड़ों में तैनात हो गई. यहां बाइक सवार दो युवकों को आता देखा. बाइक सवार युवकों को लोटूबीर मंदिर के पास पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस पर बाइक सवारों ने यूटर्न लिया और भागने लगे. पुलिस ने इनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है. उनका इलाज कराया जा रहा है. एक पिस्टल, तमंचा, एक कारतूस और बाइक बरामद हुई है.