उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: फिल्मी स्टाइल में दो बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग - वाराणसी में युवक पर चलाई गोली

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में गोली चलाते दिखे दो युवकों की पुलिस तलाश कर रही है. भदवर इलाके में बीती रात कार से आए दो बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.

etv bharat
फायरिंग की घटना सीसीटीवी में हुई कैद.

By

Published : Jun 20, 2020, 6:26 PM IST

वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना के अंतर्गत एक ढाबे पर फिल्मी स्टाइल में दो बदमाशों द्वारा गोली चलाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में दोनों बदमाश एक युवक पर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. नकाब पहनकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ गई. पुलिस टीम बनाकर बदमाशों की तलाश कर रही है.

रोहनिया थानाक्षेत्र के भदवर इलाके में बीती रात कार से आए दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. दोनों बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार से नकाब पहनकर आए थे. कार से उतरने के बाद दोनों एक युवक पर फायरिंग करने लगे.

इस मामले में शनिवार को पुलिस को सीसीटीवा फुटेज मिला है. वहीं पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम बनाकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मई 2019 में पुलिस ने टीम गठित कर जिले के कैंट रेलवे स्टेशन से एक फरार बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. दो साल पहले मुंबई में पुलिस की कस्‍टडी से फरार 50 हजार का इनामी ज्‍योति बिंद को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा था. बिंद के पास से पुलिस ने कई बैंकों के एटीएम कार्ड, नगदी, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए थे. तत्कालीन जीआरपी कैंट प्रभारी आशोक कुमार दुबे ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर वाराणसी से दूर ज्ञानपुर रोड इलाके में घेराबंदी कर इनामी ज्‍योति को गिरफ्तार किया गया था.

इसके अलावा मार्च 2019 में भी पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना दोहरे हत्याकांड के बाद फरार 50 हजार के इनामी शूटर रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू को गिरफ्तार किया था. वहीं पुसिल के अनुसार दो बदमाशों द्वारा युवक पर फायरिंग मामले में टीम बनाकर जिले में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details