उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 टन चोरी के स्क्रैप के साथ दो गिरफ्तार - स्क्रैप के साथ दो गिरफ्तार

वाराणसी की रामनगर पुलिस ने मंगलवार को स्क्रैप चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 15 टन चोरी का स्क्रैप एवं एक गाड़ी बरामद की.

दो गिरफ्तार
दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 6:59 PM IST

वाराणसी:जिले की रामनगर पुलिस ने स्क्रैप चोरी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 15 टन स्क्रैप एवं एक गाड़ी भी बरामद हुई है. वहीं गिरोह में शामिल पांच अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

चेकिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश

मामला रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजाबाद का है. पुलिस चौकी के पास उपनिरीक्षक कालीदीन चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी का स्क्रैप बेचने जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच गई. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्क्रैप चोरी का है. इन लोगों ने कुछ दिनों पहले सोमा इंटर प्राइजेज विभूति ग्लास फैक्ट्री परिसर से स्क्रैप चोरी किया था. स्क्रैप चोरी में राजागुप्ता, नगीना देवी, पत्नी भवानी प्रताप सिंह, शाकिर, गणेश गार्ड व राजा के चार अन्य साथी भी शामिल थे.

गोविंदगढ़ में बेचने की तैयारी थी

आरोपियों ने बताया कि आज फर्जी कागजात बनवाकर इन ट्रक ड्राइवरों को धोखे में रखकर माल को गोविंदगढ़ भेजने की तैयारी थी. घटना के संबंध में रामनगर पुलिस ने बताया कि आरोपी भवानी प्रताप सिंह व विजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details